स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 3 March 2015 11:48:35 PM
नई दिल्ली। प्रशांत बेड़ा कमांडर एडमिरल हैरी हैरिश ने साउथ ब्लॉक में नौसेना प्रमुख आरके धवन से मुलाकात की। इस मुलाकात में यूएसएन-आईएन द्विपक्षीय अभ्यास मालाबार 2015 तथा अन्य द्विपक्षीय सहयोग के विषयों पर बातचीत हुई। प्रशिक्षण आदान-प्रदान कार्यक्रम में वृद्धि तथा फरवरी 2016 में विशाखापतनम में भारतीय नौसेना में आयोजित की जानी वाली प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा में अमरीकी नौसेना की भागीदारी पर भी बातचीत हुई।
प्रशांत बेड़े के कमांडर दो से पांच मार्च 2015 तक भारत की यात्रा पर हैं। एडमिरल हैरिस नौसेना एअर स्टेशन 'हंसा' भी जाएंगे, वहां वह राष्ट्रीय मेरी टाइम फाउंडेशन तथा नेशनल डिफेंस कॉलेज के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। भारतीय नौसेना और अमरीकी नौसेना तकनीकी प्रशिक्षण तथा पायरेसी विरोधी निगरानी के क्षेत्र में नियमित रूप से एक दूसरे से सहयोग करती है और पश्चिमी प्रशांत नौसेना संपोजियम (डब्ल्यूपीएनएस) में संवाद करती है। दोनों देशों की नौसेना 1992 से द्विपक्षीय अभ्यास मालाबार कर रही है। इसके अलावा एक दूसरे के बंदरगाहों पर दोनों नौसेना की जंगी जहाज आते-जाते हैं और इससे पेशेवर संवाद और मित्रता बढ़ाने का अवसर मिलता है।