स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 25 January 2013 09:25:31 AM
दावोस। डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक पद के उम्मीदवारों ने भारत के समर्थन के लिए केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग और वस्त्र मंत्री आनंद शर्मा से शुक्रवार को मुलाकात की। आनंद शर्मा ने भी दावोस में विश्व आर्थिक मंच में दुनिया के विभिन्न उद्योगपतियों और विविध देशों के अपने समकक्ष नेताओं से मुलाकात की और कहा कि भारत में निवेश के बारे में दुनिया के प्रमुख व्यवसायियों का सकारात्मक दृष्टिकोण है।
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महानिदेशक पद के चार उम्मीदवारों ने आनंद शर्मा से मुलाकात की और अपनी उम्मीदवारी के लिए भारत का समर्थन मांगा। इनमें कोस्टा रिका की विदेश व्यापार मंत्रीएनाबेल गोंजालेज, मेक्सिको के आर्थिक मंत्री डॉ हर्मिनो ब्लांको मेनडोजा, न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री टिम ग्रोसर तथा इंडोनेशिया के पर्यटन एवं रचनात्मक अर्थव्यवस्था मंत्री डॉ मारी एल्का पैंगेस्तु शामिल हैं। आनंद शर्मा ने उनकी उम्मीदवारी का स्वागत किया और ऐसे महानिदेशक की जरूरत संबंधी भारत का दृष्टिकोण प्रकट किया जो विकासशील देशों से हो तथा डब्ल्यूटीओ वार्ताओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध हो। इन नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
इन नेताओं के अतिरिक्त, आनंद शर्मा ने भी दक्षिण अफ्रीका के व्यापार मंत्री रॉब डेवीज और कज़ाखिस्तान की आर्थिक, एकीकरण मंत्री अइत झानोवा झानर और कजाखिस्तान को डब्ल्यूटीओ वार्ता में शामिल करने के वास्ते द्विपक्षीय बैठकों के लिए मुख्य वार्ताकार से मुलाकात की। कजाखिस्तान की मंत्री ने डब्ल्यूटीओ में शामिल होने के अपने देश के घटनाक्रम के बारे में आनंद शर्मा को अवगत कराया। व्यवसाय जगत के नेताओं में, शर्मा ने टेस्को चेयरमैन रिचर्ड ब्राओडबेंट से मुलाकात की जिन्होंने खुदरा क्षेत्र के लिए नई एफडीआई नीति की शर्तों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा। आनंद शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी विदेशी निवेशकों को हैंड होल्डिंग उपलब्ध कराई जाएगी। शर्मा ने उनसे कहा कि अपनी समस्याएं लिखित में दें, यदि टेस्को परामर्श के लिए औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग के पास टीम भेजने का फैसला करे तो उसे सभी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
डियागो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल एस वॉल्श ने शर्मा के साथ बैठक में भारत में कंपनी की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वॉल्श ने भारत को शानदार बाज़ार बताया और कहा कि भारत के साथ उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड के ग्रुप सीईओ पीटर सैंड्स ने इस वर्ष की पहली तिमाही में रतन टाटा की सह-अध्यक्षता में भारत-ब्रिटेन व्यवसाय मंच की आगामी बैठक पर भी चर्चा की। नोवार्टिस के वैश्विक पब्लिक एवं सरकारी मामलों की प्रमुख पेट्रा लॉक्स के साथ बैठक में शर्मा को भारत में बाज़ार आधारित मूल्यन व्यवस्था की दिशा में बढ़ने की कंपनी की आकांक्षा के बारे में जानकारी दी गई। लॉक्स ने भारत में निवेश बढ़ाने में नोवार्टिस की रुचि भी प्रकट की।
आनंद शर्मा ने बीएई सिस्टम्स के चेयरमैन रिचर्ड ओल्वर से भी मुलाकात की जिन्होंने रक्षा क्षेत्र को ज्यादा उदार बनाने पर बल दिया। ओल्वर ने भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ रक्षा क्षेत्र में नए रिश्ते तलाशने में भी कंपनी की दिलचस्पी प्रकट की। रॉयल फिलिप्स इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष और सीईओ फ्रांस ए वैन हॉस्टन ने शर्मा के साथ बैठक में भारत में निर्माण सुविधाओं में दिलचस्पी प्रकट करने के साथ एलईडी के लिए स्थानीय स्रोत जरूरतों के बारे में चिंता भी प्रकट की। लॉयड के सीईओ जॉन नेल्सन के साथ बैठक में आशा प्रकट की गई कि संसद में लंबित बीमा विधेयक शीघ्र पारित हो जाएगा। उन्होंने आशा प्रकट की कि यह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के भारत दौरे से पहले हो जाए, लेकिन संसद सत्र के कार्यक्रम के कारण ऐसा करना मुश्किल है।