स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 12 April 2015 03:01:32 PM
गोरखपुर/ अयोध्या। पूर्वांचल के हिंदू ह्दय सम्राट पुकारे जानेवाले गोरक्षपीठ के महंत और सांसद योगी आदित्यनाथ महाराज के आह्वान पर उनके शक्तिशाली सामाजिक संगठन हिंदू युवा वाहिनी ने सामाजिक समरसता हेतु जातिवाद और छूत की धारणा को खत्म करने के लिए जबरदस्त जनजागरण अभियान चला रखा है। इसके अंतर्गत हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता सभी जातियों में जा रहे हैं और उनके साथ भोज सहित उनके सामाजिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। इन गतिविधियों से दलितों और ऐसी ही अन्य जातियों में हिंदू युवा वाहिनी के प्रति विश्वास और समर्थन बढ़ता भी दिख रहा है। हिंदू युवा वाहिनी अयोध्या में भी ऐसा ही जागरण अभियान चलाने जा रही है, जहां जागरण अभियान के साथ सहभोज का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी जातियों के लोग एक साथ बैठकर भोजन करेंगे और जाति पंथ की दीवारों को तोड़कर छूआछूत की भावना को खत्म करेंगे। साकेत में जागरण अभियान का नेतृत्व वाहिनी के नगर संयोजक नवीन पांडेय तथा नगर अध्यक्ष शेषमणि मिश्रा सिंटू करेंगे।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण दूबे ने बताया कि इस आयोजन के विषय में एक महत्वपूर्ण बैठक अयोध्या में मूक बधिर विद्यालय में आयोजित की गई। बैठक में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और इसे सफल बनाने के लिए वाहिनी के कार्यकर्ताओं को पूरे वेग से जुट जाने का आह्वान किया गया। इस बैठक में युवतियों और महिलाओं को युवा वाहिनी से जोड़ने में सक्रिय रेनू यादव का हिंदू युवा वाहिनी मातृशक्ति की जिला संयोजिका पद पर चुनाव भी किया गया। जिला संयोजिका बनने पर रेनू यादव का कार्यकर्ताओं ने मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। जिला संयोजिका रेनू यादव ने युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस जिम्मेदारी के लिए गोरक्षपीठ के महंत और सांसद योगी आदित्यनाथ महाराज सहित सबका धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे पूरी मेहनत और निष्ठा से इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी और जाति तोड़ो समाज जोड़ो जागरण अभियान को सफल बनाने के लिए हिंदू समाज को जागरुक करेंगी।
अयोध्या बैठक में शेषमणि मिश्रा सिंटू ने वाहिनी के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंयुवा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आर्दशों पर चलने वाला सामाजिक संगठन है, भगवान राम ने स्वयं शबरी के जूंठे बेर खाकर समाज को सामाजिक समरसता का संदेश दिया था, इसलिए समाज में न कोई छोटा है और न कोई बड़ा। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में पूर्व काल में समाज का बंटवारा जातियों के रूप में कर्म के आधार पर हुआ, इसमें सबसे धन्यवाद के पात्र तो दलित हैं, जिन्होंने उस समय आक्रांताओं का उत्पीड़न तो स्वीकार किया, परंतु वह अपने धर्म से झुकने को तैयार नहीं हुए।
युवा वाहिनी के नगर संयोजक नवीन पांडेय ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी हिंदू धर्म की रक्षा के साथ समाज के सभी तबकों को एक साथ लाने के लिए काफी समय से कार्य करती आ रही है। उन्होंने कहा कि वंचितों और गरीबों के लिए युवा वाहिनी सदा आगे आएगी और आने वाले समय मेलार्थियों की सुख सुविधा के लिए सड़कों पर उतर कर कार्य करेगी। बैठक में प्रिंस गुप्ता, अवधेश पांडेय, मनीष गुप्ता, मनीष पांडेय, नेहा सिंह, भीम सिंह, अंकित मिश्रा, आजाद पाल, विशाल मिश्रा, सुधीर सोनी, कमलेश सेन, रविकांत पटेरिया, चिंटू सिंह, मानवेंद्र सिंह, कैलाश मिश्र, मानवेंद्र पांडेय, अखिल त्रिपाठी, संतोष शास्त्री और बड़ी संख्या में सर्वसमाज के वाहिनी के युवकों और युवतियों की मौजूदगी रही।