स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 29 May 2015 12:01:44 AM
भोपाल। भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय इन दिनों देश में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को विकसित करने के लिए उसे विभिन्न आयामों से जोड़ रहा है। वह पर्यटन क्षेत्र में तत्काल दक्षतापूर्ण प्रबंधन की जरूरत को महसूस करता है, जिसके तहत वह पर्यटन क्षेत्र में कुशल प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन एमबीए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इस योजना को क्रियांवित करने के लिए और भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय (आईजीएनटीयू) के साथ पर्यटन में एमबीए शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर आईआईटीटीएम और आईजीएनटीयू के बीच मध्य प्रदेश में अमरकंटक में हस्ताक्षर किए गए।
आईआईटीटीएम के निदेशक प्रोफेसर डॉ संदीप कुलश्रेष्ठ और आईजीएनटीयू के कुलपति प्रोफेसर टीवी कट्टीमणि ने नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और नागर विमानन राज्यमंत्री तथा बीओजी-आईआईटीटीएम के अध्यक्ष डॉ महेश शर्मा की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन के दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया। आईआईटीटीएम अब पूर्व के पीजीडीएम पाठ्यक्रम के स्थान पर एमबीए (पर्यटन) प्रोग्राम शुरू करेगा। इस अवसर पर पर्यटन सचिव डॉ ललित पवार और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।