स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 30 May 2015 05:19:11 AM
भिवानी। कांग्रेस नेता और समाजसेवी अशोक बुवानीवाला ने कहा है कि पत्रकारिता समाज और राष्ट्र के विकास में सही निर्णय करने के लिए नागरिकों को जागरूक बनाती है, वह अन्याय, भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग का पर्दाफाश करने के लिए काम करती है, आज वह इन सबका मुकाबला कर रही है। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आधुनिक पत्रकारिता के जनक पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने पत्रकारिता को भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
अशोक बुवानीवाला ने कहा कि आज पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक हो गया है, निर्भीक एवं तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता जन-जन तक सूचनात्मक, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र एक ऐसी उत्तर पुस्तिका के समान है, जिसके अनगिनत समीक्षक होते हैं, पत्रकारिता को समाज का दर्पण एवं दीपक दोनों माना जाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को दर्पण की तरह काम करना चाहिए, ताकि वह समाज का हू-ब-हू चित्रण पेश कर सकें। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि पत्रकार कलम के सिपाही के रूप में सामाजिक एवं राजनीतिक बुराईयों के प्रति समाज को आईना दिखाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।