स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 30 June 2015 11:33:20 PM
मथुरा। उत्तर प्रदेश आकांक्षा समिति की अध्यक्ष सुरभि रंजन ने वृंदावन शोध संस्थान में वृंदावन की 21 निराश्रित महिलाओं को ट्राई साईकिलों का वितरण किया। सुरभि रंजन ने निराश्रित महिलाओं को ट्राई साईकिलें प्रदान करते हुए उनके स्वास्थ्य तथा अच्छे जीवन की कामना की। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि उनके लिए शासन स्तर से भेजी जाने वाली सभी प्रकार की सहायता तत्काल उपलब्ध कराते हुए उनका जीवन स्तर सुधारने के लगातार प्रयास किए जाने चाहिएं।
सुरभि रंजन ने कहा कि निराश्रित महिलाओं को साफ सुथरी जगह उपलब्ध कराकर पेयजल, कपड़े, बिस्तर, दवा जैसी बुनियादी चीजें, अच्छा भोजन सहित रोजमर्रा में काम आने वाले सामान उपलब्ध कराए जाएं। मुख्य विकास अधिकारी आंद्रा वामसी ने सुरभि रंजन को आश्वासन दिया कि निराश्रित महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे कि उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस अवसर पर पूर्व नगर मजिस्ट्रेट हेम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी ओम प्रकाश यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी लक्ष्मी मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूजा अग्निहोत्री गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।