स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 30 January 2013 05:09:06 AM
पंचकूला। हरियाणा के बेरोज़गारों और कारीगरों को विदेशों में रोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सरकार का 1 जुलाई 2006 को स्थापित विदेशी प्लेसमेंट ब्यूरो महज़ काग़जी बन कर रह गया है। इंडियन नेशनल लोकदल पंचकूला के जिला शहरी प्रधान मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह प्लेसमेंट ब्यूरो अपनी स्थापना से लेकर आज तक मात्र 104 लोगों को ही बतौर मजदूर खाड़ी देशों में भेज पाया है और मात्र 101 विद्यार्थियों को ही विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए भेज पाया है। ब्यूरो 7 साल में औसतन मात्र 15 व्यक्तियों को ही प्रति वर्ष नौकरी के लिए विदेशों में भेजा पाया है, जबकि ब्यूरो पर जनता के खून-पसीने की करोड़ों रूपए की राशि खर्च हो चुकी है। यह सारी जानकारी ब्यूरो की बेवसाइट पर उपलब्ध है।
इनेलो जिला प्रधान ने कहा कि हरियाणा की हुड्डा सरकार रोजाना अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देकर अपनी कामयाबियों का झूंठा ढिंढौरा पीट रही है। पिछले एक महीने से सभी प्रमुख अखबारों के प्रथम पृष्ठ पर झूंठ और मक्कारी से भरे विज्ञापन छपवाकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है, जबकि यह सच्चाई से कोसों दूर है।
मनोज अग्रवाल ने कहा कि वास्तव में हुड्डा सरकार एक अक्षम और नाकारा सरकार है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक कमजोर और अयोग्य नेता हैं। उनकी प्रशासन, कानून व्यवस्था और सरकार पर पकड़ ही नहीं है। अधिकारी उन्हें अपने इशारे पर नचा रहा है, उनको दिल्ली की नौकरी से ही फुरस्त नहीं है, असलियत में पिछले 8 सालों में मुख्यमंत्री मात्र घोषणा मंत्री बन कर रहे गए हैं, अधिकारी निरंकुश होकर मनचाहे निर्णय ले रहे हैं, जिनका का आम जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है, ऐसे में आम जनता की निगाहें ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल पर हैं, अब इस राज्य की जनता को कांग्रेस के कुशासन से बचाने की जिम्मेदारी इनेलो के कंधों पर आ गई है।