स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 31 January 2013 07:20:50 AM
सिवनी। राष्ट्रीयता अस्मिता और अखंडता का प्रतीक गणतंत्र दिवस समारोह सिवनी की उद्योगनगरी भुर्कल्खापा में भी शान-औ-शौकत से तिरंगा फहरा कर मनाया गया। भुर्काल्खापा में एमएस माइनिंग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ठीक प्रातः 9.30 बजे मुख्य अतिथि एवं सिवनी नगरपालिका के अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, विशिष्ट अतिथि कृषक अब्दुल वाहिद खान, वरिष्ठ नागरिकों और मजदूरों के बीच तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस की 64वीं वर्षगांठ मनाई।
तिरंगा फहराने के बाद एमएस माइनिंग के जरनल मैनेजर बोरकर ने अतिथियों एवं कर्मचारियों को बधाई के साथ मिठाई बांटी। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने कार्यक्रम में देश भक्ति के नग़में सुनाए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश त्रिवेदी ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि वे सिवनी की उद्योग नगरी भुर्कल्खापा में एमएस माइनिंग ग्रुप के परिवार के साथ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने सिवनी में भुर्कल्खापा में लगाई जाने वाली पहली उद्योग इकाई के कर्मचारियों और संचालकों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया और आशा जताई की इस यूनिट से सैकड़ों क्षेत्रीय लोगों को रोज़गार के अवसर मिलेंगे, जिससे सिवनी में बढ़ती बेरोज़गारी पर अंकुश लगेगा।
क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवक और किसान अब्दुल वाहिद खान ने अपने उद्बोधन में हिंदुस्तान को आज़ादी कैसे मिली पर प्रकाश डाला और साथ ही बताया कि हर नागरिक अपने मौलिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की जानकारी के साथ आम आदमी के समाज में रहते हुए किस प्रकार देश हित के कार्यों में भागीदारी ले सकता है। कार्क्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले ग्रामीण कलाकारों को एमएस माइनिंग ग्रुप की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में काबिज़ खान पत्रकार, अजय ठाकरे, अशफाक अली, विक्रांत पांडे, राजा खान, गुड्डू ग़ोर, इमरान मामू, रामकुमार और कंपनी के संचालक सतपति उड़ीसा भी उपस्थित थे।