स्वतंत्र आवाज़
word map

डालमिया के निधन से क्रिकेट जगत में शोक

राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व देश-दुनिया से शोक संवेदनाएं!

पश्चिम बंगाल सरकार ने दिया राजकीय सम्मान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 21 September 2015 03:39:20 AM

jagmohan dalmia

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का दिल का दौरा पड़ने के बाद रविवार की शाम बीएम बिड़ला अस्पताल में निधन हो गया। सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जगमोहन डालमिया को गुरुवार को शहर के बीएम बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी एंजियोग्राफी भी हुई थी। अस्पताल ने बताया कि आंतरिक रक्तस्राव और अंगों के काम करना बंद कर देने से जगमोहन डालमिया का निधन हो गया। जगमोहन डालमिया पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और बीसीसीआई के रोजमर्रा के संचालन में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं ले पा रहे थे। जगमोहन डालमिया ने दस साल के अंतराल के बाद इस साल मार्च में दूसरी बार बीसीसीआई की कमान संभाली थी, जब उन्हें चुनाव में वाकओवर मिल गया था, लेकिन वह बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ हफ्तों में उनकी तबीयत और बिगड़ती गई और कल उनका निधन हो गया।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश-दुनिया के क्रिकेट दिग्गजों, खिलाड़ियों और क्रिकेट एसोसिएशंस ने बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि जगमोहन डालमिया का निधन सुनकर उन्हें दुख हुआ है। राष्ट्रपति ने कहा कि जगमोहन डालमिया स्वप्नदर्शी और भारतीय क्रिकेट की विख्यात हस्ती थे, उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में क्रिकेट के विकास में अविस्मरणीय कार्य किए। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि जगमोहन डालमिया ऐसे उद्यमी थे, जिनके व्यापारिक उद्यमों तथा विविध औद्योगिक उपक्रमों में उनके योगदान से राष्ट्रीय विकास में सहायता मिली तथा हजारों लोगों को रोज़गार प्राप्त हुआ, राष्ट्र ने एक ऐसे व्यक्तित्व को खो दिया है, जिसने भारतीय क्रिकेट तथा उद्योग जगत को भी नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया, उन्हें सदैव उनके अथक प्रयासों तथा सभी कार्यकलापों में समर्पण के लिए याद किया जाएगा।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कोलकाता पहुंचकर जगमोहन डालमिया को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि जगमोहन डालमिया के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर जगमोहन डालमिया की आत्मा को शांति प्रदान करे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि खेल प्रशासकों के बीच उनका दर्जा काफी बड़ा था। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि जगमोहन डालमिया का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। ममता बनर्जी ने फेसबुक पर लिखा कि मैं उनके निधन से काफी दुखी हूं वे बंगाल को प्यार करने वाले सच्चे इंसान थे, शोकाकुल परिवार एवं उनके मित्रों को मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने भी जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जगमोहन डालमिया को क्रिकेट का एक कुशल प्रशासक बताते हुए उन्होंने कहा उनका निधन क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति होगी। राज्यपाल ने शोक संदेश में कहा कि उनके परिवार के सदस्यों एवं मित्रों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। बंगाल क्रिकेट संघ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, मुरली विजय, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, अजय जडेजा, नवजोत सिंह सिद्धू, के श्रीकांत, रवि शास्‍त्री, मोहम्मद अजरूद्दीन, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, खेलमंत्री सर्बानंद सोनेवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बॉबवे, वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, यूएई, केन्या, आयरलैंड, स्कॉटलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी और क्रिकेट संघ शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]