स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 01 February 2013 09:20:57 AM
कैथल। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुनील चोपड़ा ने बताया है कि जिले में अनुसूचित जाति तथा जन जाति के बेरोज़गार युवक व युवतियों के लिए चार सप्ताह का उद्यमिता विकास कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान बेरोज़गार युवाओं को अपने उद्योग स्थापित करने के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं कक्षा पास निर्धारित की गई है तथा इस प्रशिक्षण के लिए 35 प्रतिभागियों की अनिवार्यता है। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को एक-एक हज़ार रुपए वजीफा दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवा स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के नजदीक स्थित जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में सभी कार्य दिवसों पर संपर्क कर सकते हैं तथा कार्यालय के दूरभाष नंबरों 01746-222484 या मोबाईल नंबर-094161-68188 पर भी संपर्क कर सकते हैं।