स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 01 February 2013 09:27:52 AM
लखनऊ। अपराध अनुसंधान विभाग उप्र की अपराध शाखा लखनऊ के पुलिस अधीक्षक राम भरोसे के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर31 जनवरी को पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यालय के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। राम भरोसे को स्मृति चिन्ह भेंटकर और उनकी सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें विदा किया गया। राम भरोसे का वर्ष 1984 में प्रांतीय पुलिस सेवा में चयन हुआ था। प्रशिक्षणोपरांत वे पुलिस उपाधीक्षक बदायूं, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, मऊ एवं आगरा में नियुक्त रहे और आईपीएस कॉडर मिलने के बाद वे कई जिलों में पुलिस अधीक्षक भी रहे।
जनवरी 1994 में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्राप्त करने के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, मिर्जापुर, अलीगढ़, अंबेडकरनगर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बहराईच, हमीरपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर, अभिसूचना मेरठ, सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, उप सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी इलाहाबाद के पदों पर नियुक्त रहे। जुलाई 2008 में ‘भारतीय पुलिस सेवा’ में प्रोन्नति हुए और पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर, खीरी, मऊ, जौनपुर, बहराइच, मथुरा, फतेहपुर एवं बलिया में नियुक्त रहे। राम भरोसे पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग उप्र लखनऊ के पद से गुरूवार को सेवानिवृत्त हो गए।
पुलिस में उनकी दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिए स्वतंत्रता दिवस 2010 के अवसर पर उन्हें ‘पुलिस पदक’ प्रदान किया गया। वे अत्यंत परिश्रमी एवं संवेदनशील अधिकारी रहे हैं। अच्छी कार्यशैली एवं पुलिस कर्मियों व आम आदमी की समस्याओं के प्रति अच्छे व्यवहार के कारण वे सदैव लोकप्रिय रहे हैं।