स्वतंत्र आवाज़
word map

डीएवीपी एडवाईज़री कमेटी में बालेश बवानिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 6 October 2015 03:39:18 AM

balesh bwania

देहरादून। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देहरादून के पत्रकार और तिरुपति एक्सप्रेस के संपादक बालेश बवानिया को विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) की एडवाईज़री कमेटी में सदस्य नामित किया है। बालेश बवानिया उत्तराखंड के पहले पत्रकार हैं, जिन्हें डीएवीपी में सदस्य नामित किया गया है। उत्तराखंड के विभिन्न पत्रकार और समाचार पत्र संगठनों ने बालेश बवानिया को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
उल्लेखनीय है कि यह कमेटी देशभर के समाचार पत्रों को सरकारी विज्ञापनों के लिए डीएवीपी में सूचीबद्ध करने हेतु उनके आवेदनों को डीएवीपी बोर्ड के समक्ष पेश करती है। कमेटी के सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष का होता है। इनका कार्यकाल 30 सितंबर 2016 तक है।
बालेश बवानिया के अलावा इस कमेटी में जयपुर के प्रभात अभिनंदन समाचार पत्र के संपादक युवराज सिंह और महानगर टाइम्स के संपादक गोपाल शर्मा भी शामिल हैं। बालेश बवानिया को डीएवीपी की एडवाईज़री कमेटी में स्थान मिलने से उत्तराखंड के पत्रकारों में खुशी का माहौल है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]