स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 01 February 2013 09:31:05 AM
आगरा। आगरा के थाना मलपुरा की विशेष पुलिस टीम ने हरियाणा राज्य के पलवल शहर में कपड़ा मार्केट के पास एक मुठभेड़ में 50 हज़ार रूपए के इनामी हिस्ट्री शीटर जस्सो उर्फ जसरथ, निवासी-अभुवापुरा, थाना-अछनेरा आगरा और उसके 3 साथियों जितेंद्र, निवासी-लीखी, थाना-हसनपुर जनपद पलवल हरियाणा, दुर्गा, निवासी-गौरथ फाटक के पीछे, थाना-होडल जनपद पलवल हरियाणा और राहुल उर्फ दिगंबर उर्फ डिग्गो, निवासी-आबकारी मोहल्ला, थाना-छाता जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी और लूट की 2 मोटर साइकिलें व अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए बताए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई 2012 को थाना मलपुरा क्षेत्र के ग्राम डावली में पप्पू राम की हत्या के अभियोग में जस्सो, जितेंद्र, दुर्गा व राहुल उर्फ दिगंबर वांछित चल रहे थे। इनमें गैंग लीडर जस्सो की गिरफ्तारी पर 50 हज़ार रूपए व बाकी इन तीनों पर 5-5 हज़ार रूपए का पुरस्कार घोषित था। पुलिस का दावा है कि इन्होंने राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। गैंग लीडर जस्सो पर जनपद आगरा के विभिन्न थानों पर 29 आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं। जस्सो आगरा के थाना अछनेरा का प्रचलित हिस्ट्री शीटर नंबर14 ए भी है।