स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 21 October 2015 04:15:28 AM
बिजनौर। बिजनौर पुलिस लाइन में आज पुलिस स्मृति दिवस पर अपने कर्तव्य के दौरान प्राणों की आहूति देने वाले पुलिसकर्मियों को शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर सैरिमोनियल गारद के साथ दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने इस अवसर पर कहा कि हम सब पुलिसकर्मी इनके महान कर्तव्य पालन और अप्रतिम बलिदान की सराहना में नतमस्तक हैं और अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 5-5 हजार रूपए नकद और 1-1 ऊनी शॉल भी ससम्मान प्रदान किया।
पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कल्पना सक्सेना, क्षेत्राधिकारी नगर रामानंद कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी चांदपुर महेश सिंह अत्रि, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद संजय राय, क्षेत्राधिकारी धामपुर अशोक कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगीना कमलेश्वर बिल्टोरिया, क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन एवं पुलिसजन यशपाल सिंह ने 1 सितंबर 2014 से 31 अगस्त 2015 तक की अवधि में अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलिसकर्मियों को परंपरागत रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की। जनपद बिजनौर के शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों में बुशरा परवीन पत्नी कांस्टेबल शहजाद अहमद निवासी ग्राम अकबरपुर तिगरी थाना हीमपुर दीपा बिजनौर, मिथलेश देवी पत्नी सोमपाल सिंह हेड कांस्टेबल ग्राम लक्खूबाला थाना मंडावर बिजनौर, प्रयांजलि पत्नी उदित कुमार कांस्टेबल ग्राम मुस्सेपुर थाना नहटौर बिजनौर शामिल हैं। तीनों पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल 225 नागरिक पुलिस सोमपाल सिंह, कांस्टेबल 1180 नागरिक पुलिस शहजाद अहमद, कांस्टेबल 1 नागरिक पुलिस उदित कुमार जनपद रामपुर में नियुक्त थे।
शहीद पुलिसजनों में उत्तर प्रदेश के कुल 108 पुलिसकर्मी सम्मिलित हैं, जिनमें पुलिस उपाधीक्षक 1, निरीक्षक 3, उपनिरीक्षक 4, उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी 4, उपनिरीक्षक (एम)/ आशुलिपिक 1, मुख्य आरक्षी प्रोन्नत 8, मुख्य आरक्षी 18, आरक्षी 67, आरक्षी चालक 1 व फायरमैन 1 हैं। इसी प्रकार 1 सितंबर 2014 से 31 अगस्त 2015 तक की अवधि में संपूर्ण भारत में जिन 434 पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य की वेदी पर अपनी जीवनाहुतियां दी हैं, उनमें आंध्र प्रदेश 14, असम 2, बिहार 4, छत्तीसगढ़ 37, दिल्ली 14, गुजरात 7, जम्मू कश्मीर 24, झारखंड 11, कर्नाटक 11, केरल 1, मध्य प्रदेश 11, महाराष्ट्र 10, मणिपुर 3, मेघालय 7, नागालैंड 2, उड़ीसा 2, पंजाब 4, तेलंगाना 4, राजस्थान 1, उत्तराखंड 6, पश्चिम बंगाल 23, हरियाणा 2, बीएसएफ 47, सीआईएसएफ 8, सीआरपीएफ 31, आईटीबीपी 9, आरपीएफ 9 एवं एसएसबी के 22 जवान सम्मिलित हैं।