स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 15 November 2015 04:36:18 AM
रोहतक। अग्रवाल वैश्य समाज की युवा इकाई फरीदाबाद में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 5 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ 'रन फॉर स्ट्रैंथ' का आयोजन करेगी। अग्रवाल वैश्य समाज की युवा इकाई की बैठक में वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने बताया कि मैराथन में प्रदेशभर से वैश्य समाज के हजारों युवा हिस्सा लेंगे। बैठक की अध्यक्षता समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष तरूण जैन ने की। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज के युवाओं को खासतौर से राजनीतिक के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है। मैराथन दौड़ के माध्यम से वैश्य समाज अपनी सामाजिक एकता एवं सद्भावना का संदेश देते हुए युवा शक्ति का प्रदर्शन करेगा।
अशोक बुवानीवाला ने कहा कि इस बात में कतई संशय नहीं है कि वैश्य समाज का युवा शिक्षित है, उसे अपने अधिकारों की जानकारी भी है, उसके पास जनता के साथ सम्पर्क बढ़ाने का पर्याप्त अवसर भी है, लेकिन वह राजनीति में नहीं आना चाहता। वैश्य समाज को राजनीति के लिए प्रेरणा की जरूरत है और इसी उद्देश्य को लेकर वैश्य युवाओं के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष तायल, सचिव मुकेश बंसल, लोकसभा क्षेत्र के महासचिव विपिन गोयल, युवा इकाई संयोजक अंकुश जैन, कोणार्क बुवानीवाला, फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के युवा अध्यक्ष निकुंज गर्ग, अरूण गर्ग, सौरव अग्रवाल, आदित्य सिंगला, जितेंद्र मंगला बल्लभगढ़ सहित अनेक युवा पदाधिकारी मौजूद थे।