स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 5 December 2015 02:19:04 AM
लखनऊ। सपा नेता और विधान परिषद सदस्य एसआरएस यादव ने एसवीपी इंटर कॉलेज आदिल नगर कुर्सी रोड लखनऊ में विज्ञान, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें प्रेरणाएं दीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रदर्शनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से उनकी रचनात्मक क्रियाशीलता का परिचय मिलता है, यही बच्चे आगे चलकर वैज्ञानिक, कलाकार और कुशल शिल्पकार बनेंगे।
एसवीपी इंटर कॉलेज के प्रबंधक राहुल सक्सेना, प्रशासक ललिता सक्सेना, हेड प्रिंसपल अंजू श्रीवास्तव, प्रिंसपल कमला विष्ट और कॉलेज के स्टाफ ने एसआरएस यादव के साथ वरिष्ठ पत्रकार मधुकर त्रिवेदी का भी स्वागत किया और कॉलेज की ओर से मुख्य अतिथि एसआरएस यादव तथा मधुकर त्रिवेदी को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उनका चित्र भेंट किया। कॉलेज प्रबंधक राहुल सक्सेना के पिताजी योगेंद्र सेन एवं माताजी सौभाग्यवती सेन के चित्रों पर भी माल्यार्पण किया गया।
विज्ञान कला एवं शिल्प प्रदर्शनी में जनेश्वर मिश्र पार्क, लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ मेट्रो, एफेल टावर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कुतुबमीनार आदि के माडल प्रदर्शित किए गए। बच्चों के बनाए पन बिजली घर, हवा चक्की, रोबोट, दूर तक मार करनेवाली तोप, बिजली से चलने वाले कई उपकरण तथा बच्चों की कलाकृतियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक रेखाचित्र भी प्रदर्शित किया गया। बच्चों ने सर्वधर्म समभाव, अंधविश्वास, ग्राम जीवन की झांकियां भी दिखाईं। इस अवसर पर दुर्गेशमणि त्रिपाठी, निदेशक जीएनआईटी सशक्त सिंह, निदेशक आरकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, अभिषेक यादव, निदेशक टीडीएल कॉलेज तथा जिला नियोजन समिति के सदस्य चंद्रिका पाल भी उपस्थित थे।