स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 17 December 2015 02:13:53 AM
कोलकाता। कोलकाता के फोर्ट विलियम स्थित विजय स्मारक पर 1971 के युद्ध में शहीदों की स्मृति में 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना पर भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी की विजय पर मनाए जा रहे विजय दिवस 2015 के एक हिस्से के रूप में एक आयोजन किया गया। पूर्वी कमांड के लिए विजय दिवस समारोह का बहुत ही खास महत्व है, क्योंकि बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने वाली मुक्ति वाहिनी और भारतीय योद्धा इस ऐतिहासिक आयोजन में फिर से एक साथ आए।
बांग्लादेश के खाद्यमंत्री मोहम्मद कमरुल इस्लाम के नेतृत्व में आयोजन पर 30 मुक्ति योद्धाओं ने हिस्सा लिया। पिछले नौ वर्ष से आयोजित हो रहे इस वार्षिक समारोह में शामिल होने के लिए मुक्ति योद्धा आते रहे हैं। इस मौके पर बांग्लादेश और तीनों सेनाओं के प्रतिनिधियों और योद्धाओं ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। सेना के अधिकारियों, योद्धाओं, स्कूली बच्चों और एनसीसी के कैडेट्स ने दो मिनट का मौन रखकर 1971 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नई दिल्ली के इंडिया गेट पर इन शहीदों को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेवाओं के प्रमुखों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। विजय दिवस मनाने के लिए देश के विभिन्न भागों में भी इस तरह के समारोहों का आयोजन किया गया।