स्वतंत्र आवाज़
word map

दामाद ने मेरी बेटी को बेच दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 03 February 2013 05:02:44 AM

बैतूल। बैतूल जिले के ग्राम भड़ूस की निवासी एक वृद्ध महिला मीरा पंवार ने अपने दामाद और कुछ लोगों से उसकी बेटी को बेचने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि शादी के बाद से ही दामाद दहेज के लिए परेशान करता आ रहा है। उसने एसपी को शिकायत कर पुत्री को बरामद करने की मांग की है।
मीरा पंवार ने एसपी से कहा कि वर्ष 2002 में पूरे रीति-रिवाज़ से राठीपुर के रामचण पंवार से पुत्री सुनीता का विवाह किया था। सुनीता की एक पुत्री और दो पुत्र भी हैं। शादी के बाद से ही दामाद दहेज को लेकर परेशान करता रहा है। दामाद को दहेज में सोने के जेवर और सगाई में 20 हजार और ट्यूबवेल कराने के लिए 46 हजार रूपए दिए। इसके बाद भी उसका शराब पीकर पुत्री के साथ मारपीट करना और बच्चों को डैम में फेंकने की धमकी देना जारी रहा।
विवाद के चलते उसने तीन वर्ष तक अपनी पुत्री और नाती-नातिन को अपने साथ रखा। परिवार परामर्श केंद्र में समझौते के बाद उसे दोबारा घर भिजवाया। दामाद ने दो वर्ष तक खेत में रखने के बाद सुनीता को कहीं बेच दिया या फिर उसकी हत्या कर दी है। वृद्धा ने दामाद रामचरण पंवार, मोहन, नारायण, शिवनाथ सभी निवासी भयावाड़ी से उसकी पुत्री को बरामद करने का अनुरोध किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]