स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 9 March 2016 01:30:11 AM
कोलकाता। पश्चिम बंगाल उर्दू पत्रकार वैलफेयर एसोसिएशन एवं एनजीओ संकल्प टुडे की ओर से कोलकाता प्रेस क्लब में महिला दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कोलकाता की सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता नाज़िया इलाही खान ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि औरत अपने में एक ब्रह्मांड है, बेटी, बहन, पत्नी एवं माँ की भूमिका में भली-भांति अपनी जिम्मेदारियां निभाती है। उन्होंने कहा कि हर रिश्ते को पूरे संतुलन और विश्वास के साथ निभाना महिला के ही वश की बात है, यही नहीं, आज महिलाएं विभिन्न सेवा क्षेत्रों में सक्रिय हैं, आवश्यकता है कि उन्हें प्रेरित किया जाए और उन्हें आगे लाया जाए।
नाज़िया इलाही खान ने कहा कि हमें महिलाओं को आगे लाने के लिए शिक्षा का भरपूर उपयोग करना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी अपनी बच्चियों को शिक्षित बनाएं, उन्हें जीवन के व्यावहारिक क्षेत्रों में उतारें, बहन-बेटी को घर की चहारदीवारी से निकालकर समाज की चुनौतियों से निपटने के लिए उन्हें मुख्यधारा में लाएं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा, बल्कि स्वस्थ समाज का मार्ग प्रशस्त होगा। नाज़िया इलाही खान के अलावा अमजद अली, शादाब खान, कामुद्दीन मालिक, शकील खान और सुखनंदन सिंह अहलूवालिया ने भी महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय सेवाओं का उल्लेख करते हुए उनके साथ होने वाली ज्यादतियों की रोकथाम पर विचार विमर्श किया।