स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 24 May 2016 05:28:20 AM
उन्नाव। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के तत्वावधान में जिला कारागार उन्नाव में विशेष अदालत, जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकृत पीठासीन अधिकारी और न्यायिक मजिस्ट्रेट उन्नाव डॉ सुनील कुमार सिंह ने जेल बंदियों के निस्तारण हेतु रखे गए कुल 48 वादों में से 39 वादों का जुर्म स्वीकारोक्ति एवं बंदियों द्वारा जेल में बिताई गई अवधि के आधार पर निस्तारण किया।
जेल लोक अदालत में वादों के निस्तारण के अवसर पर आलोक कुमार शुक्ला डिप्टी जेलर, गुलाब सिंह एडवोकेट के साथ-साथ बाकायदा कौशल कुमार आशुलिपिक, संजय गुप्ता अहलमद, अशोक कुमार पाण्डेय एवं अभिषेक कुमार शर्मा सम्बद्ध लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उमाकांत त्रिवेदी कोर्ट मोहर्रिर, अर्दली रामानिवास मिश्रा उपस्थित थे। गौरतलब है कि लोक अदालतों से अदालतों में लंबित लाखों वाद निस्तारित हुए हैं। पीठासीन अधिकारी इस बात की भरसक कोशिश करते हैं कि अधिकांश वाद आपसी सुलह और सुगमता से निस्तारित कर दिए जाएं, ताकि अदालत का महत्वपूर्ण समय बचाया जा सके। न्यायिक मजिस्ट्रेट उन्नाव डॉ सुनील कुमार सिंह की सक्रियता से 39 बंदियों को न्याय मिला।