स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 13 June 2016 05:37:56 AM
गया (बिहार)। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी की 9वीं पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में तकनीकी प्रवेश कोर्स संख्या 27 के 92 जेंटलमैन कैडेटों और कोर्स संख्या 36 के 46 विशेष कमीशन अधिकारियों को भारतीय सेना में कमीशन प्रदान किया गया है। तकनीकी एंट्री स्कीम संख्या 33 के अन्य 53 जेंटलमैन कैडेट भी मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज सिकंदराबाद, महू और पुणे से इंजीनियरिंग से डिग्री लेने के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए रवाना हुए। परेड स्थल पर निरीक्षण अधिकारी की अगवानी अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विनोद वशिष्ठ ने की।
जनरल दलबीर सिंह को परेड ने सलामी दी, इसके बाद प्रभावशाली मार्च पास्ट का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेटों को विभिन्न पुरस्कार दिए गए। टीईएस 27 कोर्स में सबसे अच्छे समग्र प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित शॉर्ड ऑफ ऑनर जेंटलमैन कैडेट पंकज मेहरा को दिया गया। जनरल दलबीर सिंह ने जेंटलमैन कैडेटों को उनके अभ्यास और ड्रिल के उत्कृष्ट मानक के लिए बधाई दी। उन्होंने सैन्य लोकाचार के गुणों पर भी जोर दिया, जिन्हें आत्मसात करके वे अच्छा नेता बन सकते हैं। कैडेटों के माता-पिता को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली हैं, क्योंकि उनके बेटों को दुनिया के एक सबसे अच्छे पेशे में सेवा करने का अवसर मिलेगा। पासिंग आउट परेड का 'कोर्स के अंतिम पग' पर कदम रखने के साथ ही समापन हुआ, इसके बाद अकादमी के एडजुटेंट ने उन्हें शपथ दिलाई।