स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 26 August 2016 04:24:19 AM
कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कोलकाता में भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स देश के प्राचीनतम चैंबर्स में शामिल है, इसकी स्थापना वर्ष 1900 में हुई थी और उस समय इसे एसोसिएशन ऑफ मर्चेंट्स के रूप में जाना जाता था, तब यह एक विशेष समुदाय से ही संबंधित था। राष्ट्रपति ने कहा कि बंगाल, झारखंड, बिहार, असम, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों से संबंधित भारत का पूर्वी भू-भाग सदियों से पुर्नरुत्थान और सुधार की भूमि रहा है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि यहां विभिन्न संस्कृतियां और धर्म खूब फले-फूले हैं, इसके साथ ही यह भू-भाग घरेलू हथकरघा उद्योग, पटसन, चाय, लौह अयस्क, कोयला और पेट्रोलियम का भी केंद्र है। भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े उद्यमियों के सामने विशेष चुनौतियां हैं और उनके कंधों पर भारी जिम्मेदारी है। उन्होंने उद्यमियों का आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र की प्रगति के अवसरों का लाभ उठाएं और इस क्षेत्र के समावेशी विकास में तेजी लाएं।