स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 12 September 2016 06:20:55 AM
देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को सिल्वर सिटी में आयोजित द्वितीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2016 के समापन कार्यक्रम पर आयोजकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रदेश में फिल्म नीति लागू करने के साथ ही उत्तराखंड फिल्म परिषद का गठन भी किया गया है। उन्होंने जिक्र किया कि उत्तराखंड में कई स्थल फिल्म की शूटिंग के लिहाज से अनुकूल हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर फिल्म फेस्टिवल-2016 में दिखाई गई फिल्मों के निर्देशकों को भी सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री हरीश रावत से सम्मानित होने वालों में निर्देशक व अभिनेता सतीश कौशिक, अभिनेता जिमी शेरगिल, दिव्या दत्ता, हेमंत पांडेय, ऋषिता, सुदर्शन शाह, वैभव बिष्ट, अनुराग वर्मा, राकेश नैनवाल और मुरलीधर कौशिक शामिल हैं। उन्होंने फिल्म फेस्टिवल के दौरान आयोजित लोकल टेलेंट हन्ट के विजेताओं प्रिंस, इशिता, सुभाष, हिमांशु, मनिष व अर्पित को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक और सभा सचिव राजकुमार, सरिता आर्या, फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।