स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 2 October 2016 08:07:57 AM
खड़गपुर (बेंगलुरु)। भारत के जाने-माने प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी खड़गपुर में अगले साल 20 से 22 जनवरी को होने जा रहे तीन दिवसीय स्प्रिंगफेस्ट उत्सव की अभी से ज़ोरदार तैयारियां शुरू हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि स्प्रिंगफेस्ट आईआईटी खड़गपुर का एक ऐतिहासिक वार्षिक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव है, जिसमें करीब 25000 से अधिक जनता प्रतिभाग करती है। भारत के सभी प्रमुख कॉलेजों के उत्साही प्रतिभागियों के लिए स्प्रिंगफेस्ट आनंद और उल्लास का उत्सव है। यह एशिया के सबसे बड़े और लोकप्रिय उत्सवों में से एक माना जाता है और पूरी तरह से छात्र-छात्राएं ही इसे आयोजित करते हैं। स्प्रिंगफेस्ट 2017 इस उत्सव का 58वाँ संस्करण है।
स्प्रिंगफेस्ट-2017 अपने चार प्रमुख नेशन वाइड कार्यक्रम-नुक्कड़, एसएफ आइडल, शेकअ लेग (एकल नृत्य) और शफल (समूह नृत्य) का आयोजन इसी माह अक्टूबर में देश के 7 शहरों चंडीगढ़, भोपाल, मुंबई, नई दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु में करा रहा है | स्प्रिंगफेस्ट के प्रवक्ता जयंत जैन ने बताया कि इन शहरों में श्रेष्ठ प्रतिभाएं देखने की उम्मीद की जा रही है और उनमें से सर्वश्रेष्ठ का जनवरी में खड़गपुर फाइनल में प्रदर्शन करने के लिए चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टार-नाईट स्प्रिंगफेस्ट का मुख्य आकर्षण है। फरहान अख़्तर, अमित त्रिवेदी, शंकर एहसान-लॉय सलीम-सुलेमान, केके, रघु दीक्षित प्रोजेक्ट, यूफोरिया, पेंटाग्राम जैसे कलाकार स्प्रिंगफेस्ट में आ चुके हैं | स्प्रिंगफेस्ट में डेडबाई अप्रैल जैसा अंतर्राष्ट्रीय बैंड तो दर्शकों पर जादू कर चुका है। अधिक जानकारी के लिए www.springfest.in लॉग इन कीजिएगा।