स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 20 October 2016 03:43:29 AM
विशाखापट्टनम। तेज गति से हमला करने वाले जहाज आईएनएस तिहायु को कल भारतीय नौसेना की पूर्वी कमान में शामिल कर लिया गया। नौसेना की उत्तरी कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट ने विशाखापट्टनम के नौसेना पोतगाह में एक औपचारिक समारोह में इसे भारतीय नौसेना में शामिल किया। आईएनएस तिहायु विशाखापट्टनम में तैनात रहेगा और इसका प्रयोग पूर्वी तट में चौकसी और निगरानी कार्यों के लिए किया जाएगा। आईएनएस तिहायु गार्डन रिच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा निर्मित फोलो ऑन वाटर जेट फास्ट एयर क्राफ्ट श्रेणी का दूसरा जहाज है। आईएनएस तिहायु को भारतीय नौसेना में शामिल करने से मेक इन इंडिया कार्यक्रम और युद्धक जहाजों के डिजाइन और निर्माण के क्षेत्र में स्वदेशीकरण के प्रयासों को बल मिला है।
आईएनएस तिहायु का नाम निकोबार समूह में स्थित तिहायु द्वीप (वर्तमान में कचल द्वीप) के नाम पर रखा गया है। करीब 320 टन के वजन वाले आईएनएस तिहायु 35 नॉट से अधिक की गति से चल सकता है। आईएनएस तिहायु का संचालन नौसेना के चार अधिकारियों और 41 कर्मियों का एक दल कर रहा है। जहाज कम गहरे पानी में भी तेज गति से चल सकता है और इसमें हमला करने की अधिक क्षमता है। तटीय क्षेत्रों में चौकसी और निगरानी करने के उद्देश्य से निर्मित आईएनएस तिहायु में अग्रिम एमटीयू इंजन वाटर जैट प्रोपल्सन और अत्याधुनिक संचार उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। आईएनएस तिहायु में आयुध निर्माणी मेढ़क की निर्मित 30 एमएम सीआर 91 बंदूक शामिल की गई है। भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड के निर्मित इलेक्ट्रोनिक दिन रात नियंत्रण रखने वाली प्रणाली इस पर नियंत्रण रखती है, इसके साथ ही आईएनएस तिहायु में दो 12.7 मिलीमीटर की हैवी मशीन गन और कई मीडियम मशीन गन और सतह से हवा में मार करने वाली इग्ला मिसाइलों की तैनाती भी की गई है।