स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 11 February 2013 08:06:58 AM
बिजनौर। पुलिस अभिरक्षा में एक कैदी बदमाशों के हमले में मारा गया, हमलावर को भी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया। इस कार्रवाई में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
पुलिस अभिरक्षा में जिला कारागार बिजनौर से नरेंद्र उर्फ नंदू उर्फ रावण पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम नैनसुख थाना दादरी जनपद गौतमबुद्ध नगर को 11 फरवरी को पेशी हेतु गौतमबुद्ध नगर ले जाया जा रहा था। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रोडवेज बस स्टैंड पर 5-6 बदमाश अज्ञात स्कार्पियो गाड़ी नंबर यूपी-20 एडी-1379 से आए और फायरिंग करने लगे। इसमें नरेंद्र की मृत्यु हो गयी तथा रोडवेज बस कंडक्टर पुष्पेंद्र व एक रिक्शा चालक राजेंद्र उर्फ लल्लू घायल हो गए। पुलिस बल ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश की गोली लगने से मृत्यु हो गयी, शेष बदमाश भीड़ का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। छानबीन से पता चला है कि स्कार्पियो का नंबर मोटरसाइकिल का है। मारे गए बदमाश के पास से एक पिस्टल 9 एमएम मेड इन बेल्जियम व भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। मृतक बदमाश की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।