स्वतंत्र आवाज़
word map

'नोयडा भारत का बड़ा प्रौद्योगिकी केंद्र'

उपराष्ट्रपति ने किया नैसकॉम भवन का उद्घाटन

अखिलेश सरकार ने सर्वत्र विकास किया-शाह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 7 November 2016 02:38:26 AM

vice president inaugurated the nasscom building

नोयडा। उपराष्‍ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने नैसकॉम के नवीन भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों को और अभिनव बनना होगा, ताकि भविष्‍यगत विकास के लिए आगामी समय में व्‍यापार परिदृश्‍य के निर्माण और अभियांत्रिकी डिजिटल वृद्धि में भारत सक्षम बन सके। उत्‍तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प और पंजीकरण (व्यापार कर) मंत्री यासर शाह भी कार्यक्रम में उपस्‍थित थे। उपराष्‍ट्रपति ने कहा यह उपयुक्‍त है कि हमारी शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी व्यापार निकाय के इस नए परिसर को नोएडा में होना चाहिए, जो भारत में एक सबसे तेजी से बढ़ते प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में उभर रहा है।
उपराष्‍ट्रपति ने सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र रोज़गार सृजन, जीडीपी विकास में योगदान, प्रौद्योगिकी शिक्षा के क्षेत्र में मार्ग प्रशस्‍त करने और ई-गवर्नेंस में योगदान देने के मामले में एक उन्‍नत ब्रांड की छवि के साथ पिछले 25 वर्ष में हमारी विकास गाथा एक प्रमुख योगदान के रूप में रहा है। नवाचार की केंद्रीय भूमिका पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक नवाचार सूचकांक 2016 में 128 देशों की सूची में से हम 66वें स्थान पर हैं, इसलिए भारत सरकार नवाचार का वातावरण बनाने की आवश्यकताओं के लिए निरंतर सक्रिय रूप से कार्यरत है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि नैसकॉम को भारतीय प्रौद्योगिकी उद्योग, नए स्टार्ट-अप्‍स के लिए अगली पीढ़ी को बढ़ावा देने और एक डिजिटल क्रांति के किनारे पर मौजूद एक अरब भारतीयों को सशक्‍त बनाने में सरकार के साथ अपने कार्य को जारी रखने में सहायता करनी चाहिए।
उत्‍तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प और पंजीकरण (व्यापार कर) मंत्री यासर शाह ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश उद्यमियों का स्‍थल बन गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोयडा को प्रौद्योगिकी के हब के रूप में विकसित किया है, जहां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक गतिविधियां अपने चरम पर हैं। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति ने यह कहकर उत्तर प्रदेश सरकार का उत्साह बढ़ाया है कि नोएडा भारत में सबसे तेजी से बढ़ते प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास में अग्रणी है और यहां के विकास कार्यों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]