स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 12 February 2013 08:25:11 AM
कैथल। जवाहर नवोदय विद्यालय तितरम के कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में सोमवार को पुन: धरना देकर रोष प्रकट किया गया। रोषस्वरूप कर्मचारियों ने विद्यालय की छुट्टी कर दी और सभी छात्र-छात्राओं को अपने घर भेज दिया। नवोदय विद्यालय के यूनिट अध्यक्ष मदनपाल ने बताया कि उनका यह धरना अब विद्यालय में अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि यह कदम देश के 595 नवोदय विद्यालयों में सीसीएस पेंशन स्कीम (1972) सरकार से लागू करवाने तथा अशैक्षणिक कर्मचारियों के लिए 10 प्रतिशत विशेष भत्ते की मांग, छात्रों के लिए वार्डन पदों की नियुक्तियां, कार्य के घंटों एवं स्वरूप को स्पष्ट करने, सदन प्रभारियों का भत्ता बढ़ाने एवं अन्य मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में उठाया गया है। धरने में विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों ने भाग लिया। विदित हो कि इससे पूर्व विद्यालय के कर्मचारियों ने विद्यालय परिसर में बीते शनिवार को भी सांकेतिक धरना देकर रोष प्रकट किया था।