स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 23 December 2016 02:51:02 AM
लखनऊ। सेना की लखनऊ छावनी में सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के नंबर एक तकनीकी प्रशिक्षण विंग के कमांडर ब्रिगेडियर एवीके मोहन ने जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल चलाकर देशवासियों के बीच स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया। टूर डे रोटरी के टू के साइक्लिंग टीम के 22 सदस्यीय दल के हिस्सा ब्रिगेडियर एवीके मोहन ने जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक 29 शहरों से गुजरते हुए 4500 किलोमीटर की दूरी तय की।
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के स्वच्छ भारत अभियान के तहत रोटरी फाउंडेशन के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में इस साइकिल अभियान को जम्मू-कश्मीर से 7 नवंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने रवाना किया था। यह साइकिल अभियान 9 दिसंबर 2016 को कन्याकुमारी पहुंचकर संपन्न हुआ। देशभर में ऐसी साहसिक गतिविधियों में हिस्सा ले चुके ब्रिगेडियर एवीके मोहन ट्रिपल सुपर रेंडोनियर हैं, जिन्होंने ब्रेवेट सीरिज तीसरी बार पूरी की है। ब्रिगेडियर एवीके मोहन को हाल ही में चेन्नई में ऑडेक्स क्लब परशियन ऑफ फ्रांस का 6 रेंडोनियरिंग मेडल प्राप्त हुआ है।