स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 9 January 2017 05:32:07 AM
कोलकाता। कोलकाता महानगर के मटया बुर्ज में शैक्षिक सुधार के लिए काम कर रहे ख्वाजा ग़रीब नवाज़ एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट ने बच्चियों की शिक्षा के लिए केजीएन गर्ल्स हाई स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल में अपनी सामाजिक सेवाओं और महिलाओं की शिक्षा एवं प्रशिक्षण के सुधार हेतु निरंतर कार्य करने वाले फोरम फार आरटीआई एक्ट एंड एंटी करप्शन की प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता नाज़िया इलाही खान को सोशल सर्विस डायरेक्ट एक्टिविटी अवार्ड से सम्मानित किया गया, उन्हें यह सम्मान पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जस्टिस इंताजअली शाह ने दिया।
कोलकाता में अमीन अंसारी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी के वाइस चेयरमैन प्रोफेसर डॉ सैयद मीनल शाह कादरी, स्थानीय विधायक मुमताज़ बेगम, एमपी इदरीस अली एडवोकेट, कोलकाता नगर निगम के सदस्य मेयर इन काउंसिल शमशुज़्ज़मां अंसारी, वार्ड पार्षद रहमत आलम अंसारी, मोईनउल हक़ चौधरी और गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।