स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 31 January 2017 03:29:26 AM
लखनऊ। सेना की लखनऊ छावनी में मध्य कमान मुख्यालय पर छावनी परिषद के मुद्दों पर एक दिवसीय सम्मेलन हुआ, जिसकी अध्यक्षता मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बलवंत सिंह नेगी ने की। जनरल बलवंत सिंह नेगी ने छावनी परिषद अध्यक्षों एवं छावनी परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से छावनी परिषदों की सुख-सुविधाओं को उच्चस्तर का बनाने पर जोर दिया। सम्मेलन में मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाली 25 छावनी परिषदों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों सहित वार्षिक बजट के आकलन पर चर्चा की गई।
सम्मेलन का उद्देश्य छावनी परिषदों की वित्तीय स्थिति, स्मार्ट सिटी के परिप्रेक्ष्य में इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार, स्वच्छ भारत योजनाओं, रक्षा भूमि प्रबंधन से जुड़े मामलों सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना एवं मामलों की समीक्षा करना था। सम्मेलन में मध्य कमान के स्टाफ अध्यक्ष, रक्षा संपदा के प्रधान निदेशक, मध्य कमान के मेजर जनरल ऑपरेशन लॉजिस्टिक, रक्षा संपदा निदेशकों, छावनी परिषद अध्यक्षों एवं छावनी परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने भाग लिया।