स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 8 March 2017 05:54:01 AM
जयपुर। अजमेर और हैदराबाद बम ब्लास्ट के आरोप से स्वामी असीमानंद बरी कर दिए गए हैं। इस मामले में कुछ वर्ष पूर्व उनकी भी गिरफ्तारी की गई थी। लंबे समय तक चली न्याय प्रक्रिया के बाद आज सीबीआई कोर्ट जयपुर के न्यायाधीश दिनेश गुप्ता ने अजमेर मामले में तीन अन्य आरोपियों को दोषी बताते हुए स्वामी असीमानंद सहित आठ आरोपियों को बरी कर दिया है।
बम विस्फोट के बेबुनियाद आरोप में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 19 नवंबर 2010 को स्वामी असीमानंद को गिरफ्तार किया था। इस मामले में भावेश पटेल और देवेंद्र को दोषी बताते हुए उन्हें सजा सुनाई, जबकि शेष आठ को ससम्मान मुक्त कर दिया गया है, जिनमें स्वामी असीमानंद, चंद्रशेखर, लोकेश शर्मा, मुकेश वासवानी, हर्षद, भरतेश्वर, मेहुल शामिल हैं। पिछले कुछ वर्ष पूर्व यूपीए सरकार ने हिंदू साधु संतों को षडयंत्र पूर्ण तरीकों से झूंठे आरोपो में फंसाया था, जिसमें अजमेर और हैदराबाद ब्लास्ट मामले में स्वामी असीमानंद की भी गिरफ्तारी की गई थी।