स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 27 March 2017 12:22:28 PM
लखनऊ। जाली दस्तावेज़ से सामान्य पासपोर्ट को ईसीएनआर पासपोर्ट में तब्दील कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए एटीएस उत्तर प्रदेश ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने दावा किया है कि इनके कब्जे से 73 पासपोर्ट, लेपटाप, कम्प्यूटर, प्रिंटर और पासपोर्ट बनाने वाले दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एटीएस के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि जनपद लखनऊ के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो फर्जी कागजातों के आधार पर पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत से पासपोर्ट बनाकर लोगों को खाड़ी देशों में भेजता है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश ने संबंधित एटीएस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एटीएस असीम अरूण ने बताया कि पासपोर्ट बनाने सूचना को विकसित करने हेतु एटीएस टीमों को निर्देशित किया गया था, एटीएस की विभिन्न टीमों ने इस सूचना को भौतिक रूप से विकसित किया तो जानकारी मिली कि पासपोर्ट एजेंटों तथा पासपोर्ट कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से पैसा लेकर जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाए जा रहे हैं, इनमें कुछ लोगों के सामान्य पासपोर्ट को जाली दस्तावेजों के आधार पर इमिग्रेशन चेक नॉट रिक्वायर्ड पासपोर्ट में तब्दील कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एटीएस की टीमों ने आज संबंधित संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर इन छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त हैं-मोहम्मद मारूफ़ पुत्र मोहम्मद फारूख़ निवासी 295/119 अर्शफाबाद थाना चौक लखनऊ, मोहम्मद फैसल पुत्र मोहम्मद मजहर निवासी 115/15 घसियारी मंडी थाना कैसरबाग लखनऊ, मोहम्मद जावेद नक़वी पुत्र अतहर अली निवासी 164/16 कर्नल की लाट थाना अमीनाबाद लखनऊ, अरमान खान पुत्र किस्मत अली निवासी नजीराबाद रोड अमीनाबाद लखनऊ, कुलविंदर सिंह पुत्र सरनजीत सिंह निवासी ई 34 सेक्टर 1 एलडीए कालोनी लखनऊ और मोहम्मद शोएब अंसारी पुत्र अब्दुल हबीब निवासी 58/123 आइना बीबी बाग़ हुसैनगंज लखनऊ। इस केस में थाना एटीएस गोमतीनगर लखनऊ पर विधिक कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि जो व्यक्ति नौकरी करने के लिए कुछ चुनिंदा देशों में जाते हैं, उन्हें इमिग्रेशन चेक से गुज़रना पड़ता है और यदि उनके पासपोर्ट पर ईसीएनआर यानी इमिग्रेशन चेक नॉट रिक्वायर्ड स्टैम्प न लगी हो तो इन देशों में रोज़गार के लिए नहीं जा सकते। यह देश हैं-बहरीन, ब्रूनेई, कुवैत, जॉर्डन,लीबिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, यूएई आदि। इससे बचने के लिए फर्जी हाई स्कूल प्रमाण पत्र बनाकर पासपोर्ट पर ईसीएनआर की स्टैम्प लगवाई जा रही थी। इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी ने किया, जिसमें उप निरीक्षक केएम राय, एसके सिंह, सुनील कुमार सिंह, दिनेश शर्मा, सुरेश चंद्र, आरक्षी तनवीर अहमद, मनोज कुमार, मनीष कुमार, हरीश कुमार तथा प्रवीन राय की भूमिका प्रमुख रही।