स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसैनिकों ने किया सेक्टर कंट्रोलर्स कोर्स

वायुरक्षा कॉलेज मेमौरा में दीक्षांत समारोह आयोजित

प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और ट्राफियां प्रदान की गईं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 18 August 2017 06:31:53 AM

indian air force logo

लखनऊ। वायुसेना के वायुरक्षा कॉलेज मेमौरा में 47वें सीनियर सेक्टर कंट्रोलर्स कोर्स पूरा होने पर आज एक शानदार स्नातक समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मध्य वायुकमान के वरिष्ठ वायुस्टाफ अफसर एयर मार्शल एएस बुटोला ने की। इस अवसर पर वायुरक्षा कॉलेज के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन जे पूषा ने पाठ्यक्रम के दौरान हुईं प्रमुख प्रशिक्षण गतिविधियों पर प्रकाश डाला। चौबीस जुलाई 2017 को शुरू हुए इस कोर्स में बारह भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अफसर शामिल थे।
पाठ्यक्रम का उद्देश्य वायुरक्षा संचालन के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशिक्षित करना था, ताकि वे वायुरक्षा धारा में कमान या पर्यवेक्षी नियुक्तियां शुरू कर सकें। एयर मार्शल एएस बुटोला ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और ट्राफियां प्रदान कीं एवं भविष्य में वायुसेना की सक्रियात्मक क्षमता बढ़ाने के प्रयासों पर बल दिया। ग्रुप कैप्टन एस मुखर्जी को बेस्ट इन ओवरल परफॉर्मेंस घोषित किया गया। समारोह में ग्रुप कैप्टन एमजे अगस्टीन, स्टेशन कमांडर वायुसेना, वर्षा अगस्टीन अध्यक्ष एएफडब्ल्यूडब्ल्यूए (एल) और वायुसेना स्टेशन के महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]