स्वतंत्र आवाज़
word map

नोएडा में वन इंडिया ज्योतिष कॉन्क्लेव

ज्योतिष से अत्याधुनिक तकनीक का समन्वयन

कॉन्क्लेव में भाग लेंगी देश-विदेश की हस्तियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 23 August 2017 06:54:31 AM

noida one india astrology conclave

मुंबई। ज्योतिष भी एक विज्ञान है, जो मानव उत्पत्ति के साथ-साथ चला आ रहा है, ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर ही मानवजीवन के भविष्य की रूपरेखाएं तैयार होती हैं। शुभकार्य और योजनाएं शुरू करने में भी ज्योतिष की बहुत बड़ी भूमिका है, बल्कि इसका सहारा लिया जाता है। सिनेमा जगत में ज्योतिष की बड़ी मान्यता है। फिल्म सिटी नोएडा में इसबार वैश्विक स्तरपर वन इंडिया ज्योतिष कॉन्क्लेव-2017 का 27 अगस्त को आयोजन होने जा रहा है, जिसमें ज्योतिष और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-विदेश की दिग्गज़ हस्तियां शामिल होंगी। भारत में ज्योतिष को लेकर शायद ऐसा महाकुंभ नहीं हुआ, जिसमें तकनीकी विज्ञान के साथ-साथ तकनीकी पहलुओं को भी रखा गया है।
ज्योतिष कॉन्क्लेव आयोजन के प्रमुख संयोजक दुष्यंत सिंह ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में यह अपनी तरह का पहला कॉन्क्लेव होगा, जिसमें ज्योतिष से अत्याधुनिक तकनीक का समन्वयन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सह आयोजक अमित सिंह ने बताया कि इसमें देश के कई मीडिया दिग्गज समूह अपना सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर कंप्यूटर ज्योतिष के जनक अजय भाम्बी, अंक ज्योतिष डॉ कुमार गनेश, सेलेब्रिटी ज्योतिष रितु सिंह, योगगुरू अर्चना दीदी, सतीशचंद्र मिश्र, डॉ संजय सिंह, राजू तिवारी, मनिंदर जीत सिंह बिट्टा, शोभल सिंह, डॉ रामेश्वर चौधरी, दुबई के उद्योगपति युगल सुदेश अग्रवाल, नीलम अग्रवाल और धर्म-ज्योतिष एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़ी कई ख्यातिप्राप्त हस्तियां मौजूद रहेंगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]