स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 27 September 2017 11:49:59 AM
हरिद्वार। उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक एवं उत्तराखंड सरकार के विकास मंत्री और हरिद्वार शहर के विधायक मदन कौशिक को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रभारी बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को सौराष्ट्र की 48 विधानसभाओं की और मदन कौशिक को राजकोट की 5 विधानसभाओं की जिम्मेदारियां दी गई हैं। दोनों राजनेता अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए गुजरात प्रस्थान कर गए हैं। भाजपा महिला मोर्चा हरिद्वार की जिलाध्यक्ष रीता चमौली ने उत्तराखंड भाजपा के इन दोनों नेताओं को गुजरात विधानसभा क्षेत्रों की बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई और गुजरात चुनाव में भाजपा को प्रचंड विजय हांसिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अनंत शुभकामनाएं दी हैं।
हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक एवं उत्तराखंड सरकार के विकास मंत्री और हरिद्वार शहर के विधायक मदन कौशिक को बधाई देने वालों में भाजपा युवा मोर्चा हरिद्वार के जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह, जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रेशु चौहान, विपिन चौहान, विशाल मूर्ति भट्ट, सुमित चौधरी, अमरदीप चौधरी और नितिन चौहान, जिला मंत्री सतविंदर सिंह, लकी राठौर, अरविंद कल्याणी, अभिनव कौशिक, सोनू गुज्जर, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्रपाल, मीडिया प्रभारी अनिल शर्मा और उप मीडिया प्रभारी संदीप लहरी एवं सोशल मीडिया के जिला संयोजक अनमोल वशिष्ठ भी शामिल हैं। ग़ौरतलब है कि गुजरात विधानसभा के चुनाव आसन्न हैं और भाजपा हाईकमान की ओर से दूसरे राज्यों के भी खास भाजपा नेताओं को इन चुनावों में जिम्मेदारियां दी जा रही हैं, जिनके चलते इन नेताओं को गुजरात में सौराष्ट्र और राजकोट के विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी मिली है।