स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 25 February 2013 09:43:25 AM
कौशांबी। थाना कोखराज व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर नियामतपुर पुलिया के पास से 6 मूर्ति चोरों पिंटू केसरवानी निवासी मऊ टाकीज रोड, थाना मऊ, जनपद चित्रकूट, वीरेंद्र कुमार साहू, निवासी मऊ गल्ला मंडी, थाना मऊ, मिथुन कुमार निषाद, निवासी मऊ टिकरा, वीरेंद्र सिंह, निवासी ग्राम छिवलहा, थाना मऊ, जितेंद्र सिंह पटेल, निवासी जमुना रोड़ मऊ, थाना मऊ, जनपद चित्रकूट व धर्मराज निषाद, निवासी इंदारा, थाना कौशांबी, जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से राधाकृष्ण लड्डू गोपाल सहित अष्टधातु की 5 मूर्तियां बरामद हुईं, जिनकी अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ रूपये है। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि बरामद मूर्तियां 11 फरवरी 2013 की रात्रि थाना रैपुरा, जनपद चित्रकूट के रामजानकी मंदिर से चोरी की थीं। इसके अतिरिक्त इन्होंने 21 फरवरी की रात्रि में जैन मंदिर कौशांबी से पीतल की मूर्तियां भी चोरी की थीं, जो भागे हुये अभियुक्त के पास हैं।