स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 15 December 2017 12:11:50 AM
बाराबंकी। फिल्म इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिट्स के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय शिक्षा यात्रा के दरम्यान बाराबंकी बिजनोर में हाईटेक कृषि सलाह केंद्र और लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन की खेती की बात खेत पर राष्ट्रीय कृषि बागवानी कार्यशाला में प्रतिभाग किया। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ हसीब अख्तर, लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन, सासंद प्रियंका रावत, विधायक जैतपुर उपेंद्र रावत, सिद्धार्थ, सतेश शर्मा, बीजेपी अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, गुजरात के अग्रणी किसान केतन पटेल, दौलतपुर के अग्रणी किसान रामशरन वर्मा आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।
फिएमिट्स के विद्यार्थी अध्यापक आबिद रजा, देवेंद्र कालरा, प्रीति, विजय उपाध्याय के दिशा-निर्देशन में कार्यशाला पहुंचे, जहां कृषि के संसाधनों, जैव विविधता के बारे में जानकारी दी गई एवं वे आलू एवं केले की खेती करने के विभिन्न तरीकों से रू-ब-रू हुए। विद्यार्थियो ने कहा कि उनका कार्यशाला में अनोखा अनुभव रहा। कृषि की बहुत सी जानकारियां प्राप्त हुईं और संसाधनों को देखने समझने का मौका मिला। फिएमिट्स की तरफ से भेजे गए शिक्षा टूर में विशाल कुमार, शिवम सिंह, मयूर, शोभित, नेहा तिवारी, हुदा आफरीन, सोनिका, सोनल, आयुषी, मंजू, देवेश, दीपाली, शिवेंद्र, अमन, शुभम तिवारी, एजाज, गीता,सतेंद्र, अभिषेक, श्रुति, पारस मणि अग्रवाल आदि पत्रकारिता के विद्यार्थी थे।