स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 29 December 2017 11:22:17 AM
लखनऊ। क्रिसमस पर निराला नगर लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पहले बिरला प्री स्कूल ग्लोब टॉटर्स का विशाल क्रिसमस मेले के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर की खास बात यह रही कि प्री स्कूल में किसी वीआईपी को बुलाने और उससे उद्घाटन कराने की प्रचलित परंपरा के बजाय, नन्हें बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए क्रिसमस मेला लगाया गया। मेले में बच्चों की मौजूदगी में प्री स्कूल के निदेशकों अविजित सूर्यवंशी, सुकृति सूर्यवंशी और कविता जवारानी ने बच्चों के साथ स्कूल स्थापना दिवस का केक काटा। क्रिसमस मेले में बच्चों और अभिभावकों ने खूब मौजमस्ती की।
ग्लोब टॉटर्स प्री स्कूल में बच्चों के संरक्षकों ने स्कूल परिसर में बुनियादी और शैक्षणिक सुविधाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। बच्चों ने चित्रकारी एवं ग्रीटिंग बनाना और क्ले मॉडलिंग सीखी। अभिभावकों ने प्री स्कूल में चप्पे-चप्पे पर लगे सुरक्षा उपकरणों तथा बच्चों के चोटआदि से सुरक्षा प्रबंध के लिए स्कूल प्रबंधन की तारीफ़ की। स्कूल में सिक्योरिटी कैमरे और स्कूल की बसों में जीपीएस सिस्टम्स लगाए गए हैं। स्कूल ने आधुनिकतम शैक्षिक संसाधनों से साथ छोटे बच्चों के संतुलित विकास और उनका स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टर्स, मनोवैज्ञानिकों, बाल साहित्यकारों और प्रख्यात स्वयंसेवी संगठनों की सेवाएं ली हुई हैं। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की अभिरुचियों के अनुकूल वातावरण विकसित करने का अच्छा प्रयास किया है।