स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 6 January 2018 02:53:07 AM
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अपराधों की सूचना पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाने में ग्राम चौकीदार अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का जनता से संवाद यदि सौहार्दपूर्ण हो तो जनता खुद भी सूचनाओं के आदान-प्रदान की महत्वपूर्ण कड़ी बन सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन वाराणसी में ग्राम चौकीदारों के सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 ग्राम चौकीदारों को सीटी, टॉर्च और डंडा भी उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि ग्राम चौकीदार का नाम बदलकर ग्राम प्रहरी किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में सूचना राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्राम चौकीदार मौजूद थे।