स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 27 February 2013 08:27:52 AM
लखनऊ में पेपर मिल कालोनी स्थित ऑल इंडिया कैफ़ी आज़मी प्रेक्षाग्रह में नियम कानून को ताक पर रखकर आए दिन कार्यक्रम होते रहते है, जिससे पेपर मिल कालोनी न केवल भयानक ध्वनि प्रदूषण से ग्रस्त है, अपितु नगर निगम व बिजली विभाग को भी कार्यक्रम आयोजक लाखों रूपए का चूना लगाते हैं। प्रेक्षाग्रह की ना तो कोई समिति है और ना ही बिजली का स्थाई कनेक्शन, फिर भी पूरे जोर-शोर से प्रेक्षाग्रह में कार्यक्रम होते रहते हैं। ये फोटो दर्शाता है कि किस प्रकार नगर निगम को चूना लगाया जा रहा है। दिनांक 26 फरवरी 2013 की शाम मल्टी लेवल मार्केटिंग एमवे ने प्रेक्षाग्रह के हाल में इसी तरह कार्यक्रम आयोजित किया।