स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 3 August 2018 05:46:47 PM
देहरादून। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने ईवीएम बैलेट और वीपीपैट की एफएलसीसी प्रथम स्तरीय जांच-2018 का अंतिम दिवस का मॉक-पॉल कराया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान मशीनों के रख-रखाव और स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मॉक-पॉल के दौरान पोस्टल बैलेट, ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को भी विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जांचा। सीईसी सौजन्या ने भी मशीनों और बैलट कंट्रोल यूनिट से निकली पर्चियों को चेक किया और ईसीआईएल के इंजीनियरों से पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
मॉक-पॉल के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों भारतीय जनता पार्टी के स्वर्ण सिंह कालड़ा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेश चमोली ने मॉक-पॉल की जांच की और मशीनों की कार्यप्रणाली एवं उनके रखरखाव पर संतुष्टि व्यक्त की। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत ने अवगत कराया कि जितनी मशीने सही हैं, उनका 5 प्रतिशत मॉक-पॉल किया गया है और 2324 बैलेट यूनिट में से 2119, 1781 कंट्रोल यूनिट में 1409 और 2330 वीवीपैट में से 2299 मशीनें सही स्थिति में हैं। इस मौके पर नोडल अधिकारी मॉक-पॉल एफएलसी दिनकर सिंह रौतेला, सहायक नोडल एएस यादव, ईएसआईएल अभियंता मनोज कुमार प्रजापति और सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।