2018-03-18 07:06:55
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय कृषि उन्नति मेले को संबोधित किया, जिसमें उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, गजेंद्र सिंह शेखावत, कृष्णा राज, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, वैज्ञानिक और इस आयोजन के केंद्रबिंदु देशभर से आए किसान थे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के उन्नति मेलों की न्यू इंडिया की राह को सशक्त करने में बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से उन्हें न्यू इंडिया के दो प्रहरियों से एक साथ, एक समय पर बात करने का अवसर मिल रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि न्यू इंडिया के एक प्रहरी हमारे किसान हैं, जो देश का भरणपोषण करने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहे हैं और दूसरे प्रहरी हमारे वैज्ञानिक बंधु हैं, जो नई-नई तकनीक विकसित कर किसान का जीवन आसान कर रहे हैं।|-----पीआईबी