2019-02-12 11:59:54
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद के केंद्रीय कक्ष में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र का अनावरण पर अटलजी को स्मरण करते हुए कहा है कि अबसे अटलजी संसद के केंद्रीय कक्ष में हमेशा रहेंगे, वे हमें प्रेरणा और आशीर्वाद प्रदान करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम अटलजी की अच्छाइयों के बारे में बात करेंगे तो इसमें घंटों लग जाएंगे, अटलजी का लंबा राजनीतिक जीवन रहा है, इसका अधिकांश समय उन्होंने विपक्ष में बिताया है, फिर भी उन्होंने निरंतर जनहित से जुड़े मुद्दे उठाए और अपने सिद्धांतों से कभी विचलित नहीं हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि अटलजी के भाषण में एक शक्ति थी और उनका मौन समान रूपसे शक्तिशाली था, उनका संवाद कौशल बेमिसाल था और उनमें उच्चस्तर की हास्यज्ञान अभिव्यक्ति थी। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, संसदीय कार्य नरेंद्र सिंह तोमर, गुलाम नबी आज़ाद और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। देखिए वीडियो।|-----पीआईबी