2023-06-16 08:49:52
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योग आसनों को दर्शाने वाले एनिमेटेड वीडियो का एक सेट साझा किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाकि योग ताकत, सहनशीलता और शांति को बढ़ावा देने केसाथ शरीर और मन दोनों केलिए बहुत लाभदायक है। आइए हम योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और आरोग्यता केसाथ-साथ शांति की भावना को आगे बढ़ाएं। देखें प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न आसनों का एनिमेटेड वीडियो सेट।|-----पीआईबी से साभार।