
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज असम के डेरगांव में महान योद्धा लचित बोरफुकन को समर्पित पुलिस अकादमी का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया और कहाकि अगले 5 वर्ष में देशभर की पुलिस अकादमियों में लचित बोरफुकन पुलिस अकादमी प्रथम स्थान पर होगी। उन्होंने कहाकि असम के वीर सेनानी और सपूत लचित बोरफुकन ने असम को मुगलों के खिलाफ विजय...