स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 20 August 2019 05:17:38 PM
लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पत्रों से अटूट संबंध रहा है, यही कारण है कि उनकी 150वीं जयंती वर्ष में भारतीय डाक विभाग ने 'प्रिय बापू, आप अमर हैं' विषय पर 'ढाई आखर' राष्ट्रीयस्तरीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि डाक विभाग की ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं, पहला वर्ग 18 वर्ष तक और दूसरा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का होगा। पत्र डाक विभाग के जारी अंतर्देशीय पत्र अथवा लिफाफे में ही स्वीकार्य होगा, जिसमें क्रमशः 500 और 1,000 शब्दों में अंग्रेजी, हिंदी अथवा स्थानीय भाषा में हाथ से पत्र लिखा गया हो।
निदेशक डाक सेवाएं ने बताया है कि शहरों में पत्र को प्रधान डाकघर या अन्य वितरण डाकघरों में इसके लिए निर्दिष्ट लेटर बॉक्स में ही डालना होगा, जबकि गांवों में लोग इसे अपने ब्रांच पोस्टमास्टर के माध्यम से भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि पत्र में अपना पूरा नाम, पता, जन्मतिथि लिखकर चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश परिमंडल लखनऊ-226001 के पते पर 30 नवंबर 2019 तक निर्धारित लेटर बॉक्स में डाल दें। कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि विजेताओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तरों पर तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, इनमें परिमंडलीय राज्यस्तर पर चयनित श्रेष्ठ पत्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमश: पचीस हजार, दस हजार और पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि राष्ट्रीय स्तरपर चयनित श्रेष्ठ पत्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमश: पचास हजार, पचीस हजार और दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।