थाई रामकियेन में भारत-थाईलैंड जुड़ाव!
बैंकॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाई रामायण रामकियेन में भारत-थाईलैंड केबीच साझा सांस्कृतिक एवं सभ्यतागत संबंधों की खूबसूरती को देखा और एक्स पर साझा करते हुए कहाकि रामायण वास्तव में एशिया के इतने सारे हिस्सों में दिलों और परंपराओं को जोड़ता है।