स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 4 September 2019 03:59:52 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष उच्च शिक्षा विभाग ने राजभवन में अपने क्रियाकलापों का प्रस्तुतिकरण किया। इस अवसर पर उच्चशिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, मुख्यसचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर कहा कि राजकीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में रिक्त शैक्षणिक पदों पर नियमानुसार भर्ती, पारदर्शिता एवं समय मर्यादा तय करके करें, वित्तीय अनुदान समय पर जारी करें तथा निर्माणकार्य का समय-समय पर निरीक्षण करें।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि जमीन की कमी को देखते हुए विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन इमारतों हेतु बहुमंजिली इमारतों के निर्माण को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में टेंडर के साथ-साथ निश्चित समयावधि में काम पूरा होना चाहिए, निर्माण कार्य समय से न पूरा होने पर कार्यदायी संस्था का दायित्व निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि प्रोन्नति से संबंधित पत्रावलियों को समय सीमा के भीतर निस्तारित करें। प्रस्तुतिकरण बैठक में राज्य में स्थापित विश्वविद्यालयों एवं राजकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयवार प्रशासनिक, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सृजित एवं रिक्त पदों, विश्वविद्यालय में ऑनलाइन व्यवस्थाओं, विश्वविद्यालयों को प्रदान किए जाने वाले बजट एवं अनुदान, विश्वविद्यालयों की विभिन्न स्रोतों से होने वाली आय एवं व्यय, विश्वविद्यालयों में शासकीय अनुदान के माध्यम से कराए जा रहे निर्माण कार्यों, नैक मूल्यांकन, विश्वविद्यालयों हेतु केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं सहित उच्चशिक्षा हेतु राज्य सरकार के नवीन कार्यों पर भी चर्चा हुई।