स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 20 September 2019 01:01:12 PM
मुंबई। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड यानी एमडीएल देश में रक्षा क्षेत्र की अग्रणी सरकारी जहाज निर्माण कंपनी है, जो मेक इंन इंडिया कार्यक्रम के तहत लगातार देशसेवा में लगी हुई है। एमडीएल ने मुंबई में भारतीय नौसेना के लिए स्कॉर्पीन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी खंदेरी की आपूर्ति की। सेना की ओर से पनडुब्बी हासिल करने के दस्तावेज पर एमडीएल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राकेश आनंद और नौसेना के पश्चिमी कमान के नौसैनिक कमांडर बी सिवकुमार ने एमडीएल के निदेशकों और नौसैनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए। खंदेरी को जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा।
पनडुब्बी खंदेरी का नाम हिंद महासागर में पाई जाने वाली एक खतरनाक शिकारी मछली-सॉ फिश के नाम पर रखा गया है। पहली खंदेरी पनडुब्बी 6 दिसंबर 1968 को भारतीय नौसेना में शामिल की गई थी। करीब 20 साल से ज्यादा समय तक सेवा देने के बाद इस पनडुब्बी को 18 अक्टूबर 1989 को अलविदा कह दिया गया, जिसमें बदलाव कर एमडीएल अब इसे भारतीय समुद्री सीमाओं के रक्षक पोत के रूपमें इस्तेमाल करेगा। स्कॉर्पीन का निर्माण वास्तव में एमडीएल के लिए एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि इसका अधिकांश निर्माण कार्य मझगांव डॉक के ऐसे स्थान पर किया गया, जहां पहले से कई निर्माण कार्य चल रहे थे, जिसकी वजह से वहां जगह की काफी तंगी हो गई थी। हालाँकि इन सभी चुनौतियों से निपटते हुए गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता किए बिना एमडीएल ने पनडुब्बी का निर्माण सफलतापूर्वक किया।
स्कॉर्पीन में प्रयुक्त तकनीक ने पनडुब्बी की बेहतर विशेषताओं को सुनिश्चित किया है। स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियां आमतौर पर किसी भी आधुनिक पनडुब्बी के किए जाने वाले विविध कार्यों को बड़ी निपुणता के साथ कर सकती हैं। खंदेरी की आपूर्ति के साथ भारत ने पनडुब्बी निर्माण करने वाले राष्ट्र के रूपमें अपनी स्थिति को और मजबूत बनाया है और एमडीएल ने क्राइसिल द्वारा व्यावसायिक जहाज और युद्धपोत तथा जहाज मरम्मत उद्योग पर मार्च 2018 में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय नौसेना की जरुरतों के हिसाब से युद्धपोत निर्माण के क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन किया है। स्कॉर्पीन श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी करंज का निर्माण 31 जनवरी 2018 को शुरु किया गया था। यह पनडुब्बी अभी समुद्री परीक्षण के अपने कई चरण से गुजर रही है। स्कॉर्पीन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी-वेला का हाल ही में मई 2019 में जलावतरण किया था। इसे समुद्री परीक्षण के लिए तैयार किया जा रहा है, जबकि दो अन्य स्कॉर्पीन पनडुब्बियां वागीर और वागशीर निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के निर्माण में यह प्रगति रक्षा उत्पादन विभाग के सक्रीय सहयोग के बिना संभव नहीं थी।
यहां इस बात का जिक्र भी जरूरी है कि एमडीएल की 1992 और 1994 में निर्मित दो एसएसके पनडुब्बियां 25 साल पूरा हो जाने के बाद भी अभी तक भारतीय नौसेना में अपनी सेवा दे रही हैं। यह एमडीएल की दक्षता और कौशल का प्रमाण है। एमडीएल स्वदेशी तकनीक से युद्धपोतों के निर्माण में हमेशा से अग्रणी रहा है। इसने आईएनएस गोदावरी और लिएंडर जैसे युद्धपोतों के अलावा मिसाइल नौकाओं, दिल्ली और कोलकाता श्रेणी के युद्धपोत, एसएसके और स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों का निर्माण किया है। समय रहते भविष्य की चुनौतियों को पहचानते हुए एमडीएल ने अपने आधुनिकीकरण का व्यापक कार्य पूरा किया है। इसके तहत मौजूदा समय एमडीएल में आठ युद्धपोतों, छह पनडुब्बियों का निर्माण चल रहा है।